Breaking News

फिल्म 'पठान' एडवांस बुकिंग में सबसे आगे

ऐक्टर शाहरुख खान और ऐक्ट्रिस दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से अभिनेता शाहरुख खान चार साल बाद एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे, ऐसे में उनके प्रशंसक भी उत्साहित हैं. यही वजह है कि फिल्म 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में पिछली सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि पहले ऋतिक रोशन की 'वॉर' का यह टाइटल था, लेकिन 24 जनवरी 2023 की सुबह तक फिल्म तीन राष्ट्रीय चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 4.19 लाख टिकट बुक करने में सफल रही है. जिसके बाद ऋतिक की फिल्म 'वॉर' का भी रिकॉर्ड टूट गया, इस फिल्म ने पहले 4.1 लाख टिकट एडवांस में बुक किए थे. फिल्म 'पठान' के हिंदी और तेलुगू भाषा के टिकट भारी संख्या में बिके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत में सिल्वर स्क्रीन पर हिट होने के बाद फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

No comments