Breaking News

अगर आप समोसा के शौकीन है तो लखनऊ के इस जगह जरूर जाए.

लखनऊ :वैसे तो राजधानी लखनऊ में समोसा हर जगह बिकते है चाहे वो शर्मा जी चाय की दुकान हो या तो नेतराम के समोसा का स्वाद अलग ही होता आज हम आपको लखनऊ के तेलीबाग स्थित गुप्ता जी के फेमस समोसा के बारे में बताएगें लगभग 23 वर्षों से ये दुकान पर सुबह 10 बजे से रात 8  बजे तक समोसे बिकते बता दे कि इस दुकान की शुरआत भरत कुमार गुप्ता जी ने की थी उनके गुजर जाने के बाद बेटे अभीषेक गुप्ता ने ये दुकान संभाल ली लगभग 23 सालो से ये दुकान तेलीबाग के विनायकी तलाब के पास गुप्ता जी स्वीट्स व नमकीन के नाम से स्थित है।

 


गुप्ता जी स्वीट्स एंड नमकीन

स्थान- निकट विनायकी तलाब खरीका रोड तेलीबाग लखनऊ.

समय- सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक.

No comments