UP : शराब के शौकीनों को लगेगा झटका ,महंगी होगी शराब, जानें कितना बढ़ेगा दाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद एक अप्रैल से प्रदेश में देसी, अंग्रेजी और बीयर के दाम बढ़ जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति को मंजूरी दी गई. नई शराब नीति से शौकीनों को तो झटका लगा ही है, वहीं शराब बेचने वालों को भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
नई आबकारी नीति के बाद यूपी में देसी और अंग्रेजी शराब के दाम क्रमश:
5 और 10 रुपये बढ़ जाएंगे,
वहीं बीयर के दाम भी 5 से
7 रुपये बढ़ जाएंगे. बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। इसके
अलावा लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। साथ ही इस मॉडल शॉप पर शराब की बिक्री पर दो
लाख रुपये की जगह तीन लाख रुपये शुल्क लिया जाएगा.
No comments