दुनिया का ऐसा एक मात्र मंदिर जहां हर तरफ नजर आते हैं सिर्फ बजरंगबली
मन अशांत हो, प्राकृतिक वातावरण में आंख बंद कर बैठने को व्याकुल हो रहे हैं, ईश्वर भक्ति में लीन होने के लिए शांत माहौल की तलाश हैं तो पहुंच जाएं राजधानी लखनऊ के हनुमंत धाम। ये मंदिर शहर के बीचोबीच, बेगम हजरत महल पार्क से मोती महल लॉन की तरफ आते वक्त बीच में हनुमंत धाम का बोर्ड आपको दिख जाएगा। चंद सीढ़ियां, छोटा सा दरवाजा आपको एक बारगी भ्रमित करेगा मंदिर की भव्यता को लेकर, पर अंदर पहुंचने के बाद आपके सारे भ्रम दूर हो जाएंगे और आपका अचंभित होना तय मानिए। चलिए, आपके जाने से पहले हम आपको सैर करवाते हैं हनुमंत धाम की। सैर से पहले एक बात और यहां छोटे-बड़े सब मिलाकर आपको सवा लाख हनुमान जी दिखेंगे जिनका आशीर्वाद आपको मिलेगा।
हनुमान धाम गोमती नदी के तट पर स्थित है
हनुमंत धाम गोमती नदी के तट पर स्थित है। करीब 400 साल पहले यहां
साधु-पंडित तपस्या किया करते थे। उन्होंने हनुमान की इस प्राचीन छवि को यहां
स्थापित किया जो गर्भग्रह में है। गर्भगृह में हनुमान की छवि पूर्व की ओर मुख किए
हुए है। जबकि नई छवि दक्षिण की ओर है। इतना ही नहीं यहां 400 साल पुराना पीपल का
पेड़ भी है, जिसे ऋषि मुनियों ने लगाया
था। इस धाम में दो लाख पौधे रोपे जाते हैं। यहां एक बार में 5000 से ज्यादा लोग
आकर बैठ सकते हैं। गोमती नदी के किनारे मंदिर के पीछे एक रास्ता भी है। बाहर झूले
भी लगे हैं। इसके अलावा एक छोटा तालाब भी बनाया गया है।
No comments