इस कंपनी ने लॉन्च की नई बाइक, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकबला
अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए जावा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में जावा 42के तवांग संस्करण का एक विशेष संस्करण लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल को तोरग्या फेस्टिवल में लॉन्च किया गया था। यह त्योहार अरुणाचल प्रदेश में मोनपा समुदाय द्वारा नए साल का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है। कंपनी जावा 42 तवांग एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट ही बनाएगी। यह विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्पोर्ट्स स्ट्राइप ऑलस्टार ब्लैक वेरिएंट पर आधारित है। मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक पर लंगटा मोटिफ और बॉडी पैनल पर अन्य नॉर्थ-ईस्ट प्रेरित शिलालेखों के साथ फ्रंट फेंडर है।
जाने जावा 42 तवांग के इंजन के बारे में
कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। यानी जावा 42 तवांग एडिशन स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही है। इसमें 294.72cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 26.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी टॉप स्पीड 143 किमी प्रति घंटा है।
क्या होगा माइलेज
इसके माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति लीटर में 30.56 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को एआरएआई ने प्रमाणित किया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आगे और पीछे के दोनों पहिये डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा।
No comments