Hyundai इस साल भारत में लॉन्च करेगी ये शानदार इलेक्ट्रिक SUV
Hyundai Motor India Limited ने इस साल भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Ioniq 5 SUV लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि Ioniq 5 भारत में Hyundai के बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान की लॉन्चिंग होगी। Ioniq 5 को जून 2022 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। Ioniq 5 हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाया गया है, जिसे विशेष रूप से बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विकसित किया गया है, और हुंडई के लिए स्वच्छ गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत करेगा।
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 301bhp की पावर और 481 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। Hyundai की इलेक्ट्रिक SUV को फरवरी 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी को देखकर कहा जा सकता है कि यह एसयूवी काफी एडवांस और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आ रही है। छिपी हुई एलईडी टेललाइट्स के कारण एसयूवी का पिछला लुक काफी बोल्ड और आक्रामक दिखता है। कंपनी इस एसयूवी में पहली बार बेहतरीन एरोडायनामिक्स के लिए क्लैमशेल हुड दे रही है, जिससे पैनल के बीच का गैप कम हो जाता है। वहीं, फ्रंट बंपर पर दिया गया वी-शेप डीआरएल एसयूवी के लुक को और प्रीमियम बनाता है।
ये होंगे खास फीचर
साइड की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑटो फ्लश फिटिंग डोर हैंडल ऑफर कर रही है। वहीं दूसरी ओर यहां दी गई चरित्र रेखाएं भी बेहद शानदार नजर आती हैं। एसयूवी में पाए जाने वाले पहिए 20 इंच के होते हैं। ये व्हील स्पेशल पैरामीट्रिक पिक्सल डिजाइन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। Hyundai ने इस कार के केबिन को भी काफी प्रीमियम बनाया है. इसमें यूनिवर्सल आइलैंड जैसे फीचर्स हैं। इस फीचर की मदद से सेंटर कंसोल को 140mm तक पीछे की तरफ स्लाइड किया जा सकता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स हैं।

No comments